अपहृत दवा व्यवसायी डुमरिया घाट से बरामद
गोरेयाकोठी से गोरखपुर के लिए निकले दवा व्यवसायी को पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है.पुलिस के मुताबिक तीन दिन पूर्व उसे अपहरण कर लिया गया था. दवा व्यवसायी को डुमरियाघाट पुलिस ने गोरेयाकोठी पुलिस के साथ मिलकर डुमरियाघाट से बरामद किया.
प्रतिनिधि,सीवान.गोरेयाकोठी से गोरखपुर के लिए निकले दवा व्यवसायी को पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है.पुलिस के मुताबिक तीन दिन पूर्व उसे अपहरण कर लिया गया था. दवा व्यवसायी को डुमरियाघाट पुलिस ने गोरेयाकोठी पुलिस के साथ मिलकर डुमरियाघाट से बरामद किया. गोरयाकोठी निवासी पंकज कुमार उर्फ गोल्डन के अपहरण के मामले में गोरेयाकोठी थाना कांड संख्या 299/25 दर्ज है.पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि नेशनल हाइवे 27 के समीप डुमरियाघाट हाइवे किनारे स्थित चंदन सिंह ढाबा लाइन होटल के समीप से युवक की बरामदगी की है. बदमाशों ने उक्त युवक का हाथ पैर बांध कर युवक को लाकर यहां छोड़ दिया था बदमाशों के पीछे सीवान और पूर्वी चंपारण की पुलिस लगी हुई थी. बदमाश बार -बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. वही मोबाइल का लोकेशन भी बार बार बदल देते थे. अपहरण के बाद से ही पुलिस बदमाशों के पीछे लगी हुई थी.बदमाश उसे गाड़ी से लेकर इधर उधर ठिकाने पर लेकर भागते रहे. लेकिन दोनों जिलों की पुलिस ने सामंजस्य स्थापित कर अपहृत व्यवसायी को बिल्कुल सकुशल हालात में बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस गिरफ्त में बदमाश अभी नहीं आ सके है. उधर पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि मामले में युवक को बरामद कर पुलिस अभिरक्षा में रात में थाना लाया गया. पुलिस आवश्यक कारवाई के बाद उक्त युवक को गोरेयाकोठी पुलिस को सौंप दी.हालांकि युवक का अपहरण किसने व किस लिये किया इस सवाल पर पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
