अक्षय तृतीया पर आभूषणों की हुई जमकर खरीदारी

अक्षय तृतीया को लेकर बुधवार को बाजार पूरी तरह से गुलजार रहा. एक दिन पूर्व से ही बाजारों में रौनक दिखने लगी थी. इस दिन सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है. बाजारों की भीड़ व व्यापारियों की मानें तो आभूषण का व्यापार करीब 15 से 20 करोड़ के आसपास हुआ है.

By DEEPAK MISHRA | April 30, 2025 8:33 PM

प्रतिनिधि,सीवान. अक्षय तृतीया को लेकर बुधवार को बाजार पूरी तरह से गुलजार रहा. एक दिन पूर्व से ही बाजारों में रौनक दिखने लगी थी. इस दिन सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है. बाजारों की भीड़ व व्यापारियों की मानें तो आभूषण का व्यापार करीब 15 से 20 करोड़ के आसपास हुआ है. आभूषण व्यवसायी विनीत सोनी ने बताया कि शादी-विवाह का समय होने के चलते बड़े आभूषण ज्यादा बिके हैं. वही शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम अर्चना ज्वेलर्स, आर एस जेम्स ज्वेलर्स और तनिष्क शोरूम में लोगो की काफी भीड़ देखी गई. सोने के भाव में उछाल से छोटे दुकानदार रहे मायूस बताया जाता हैं कि सोने के बढ़ते कीमत को देखते हुए लोग अब बड़े शोरूम की तरफ रुख किये हुए है. लोगो का कहना हैं कि अब सोना महंगा हो चुका है इसलिए हमलोग जो भी खरीदारी कर रहे है वह ब्रांडेड का ही कर रहे है. छोटे दुकानदार कैसा सोना देंगे कैसा नही इसलिए भरोसा नही है. इधर छोटे दुकान पर ग्राहकों के नही पहुंचने से दुकानदार काफी मायुष दिखे. आर एस जेम्स ज्वेलर्स ने दिया लोगों को उपहार शहर के आर एस जेम्स एंड ज्वेलर्स इस अक्षय तृतीया पर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर दिया.जहां बुधवार को दुकान खुलते ही लोग खरीदारी के लिए पहुंचने लगे. जहां दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. लोग कान के टॉप्स, झुमका, पायल, नाक के आभूषण व अंगूठी की सबसे अधिक खरीदारी किए . हीरे के अंगूठी भी लोगों ने खूब खरीदे. दुकानदार ने ग्राहकों के लिए कई तरह के छूट भी दिए थे. आर जेम्स एंड ज्वेलर्स के मालिक राजा बाबू संध्या गुप्ता ने बताया कि उनके यहां सुंदर और आकर्षक डिजाइन में ब्रांडेड ज्वेलरी उपलब्ध हैं. वहीं, यहां बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की. जिनको सोने के गहनों की मेकिंग पर छूट दी गई. तनिष्क में मॉडर्न गोल्ड ज्वेलरी के साथ स्पेशल डिस्काउंट पर लोगों की उमड़ी भीड़ अक्षय तृतीया पर तनिष्क ने मॉडर्न गोल्ड ज्वेलरी के साथ ही स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दे दिया. इसके साथ ही हर ज्वेलरी पर तनिष्क ने अलग-अलग डिस्काउंट दिया. अक्षय तृतीया के अवसर पर तनिष्क ने सोने के आभूषण की शुभ खरीदारी करने वाले ग्राहकों को जहां मेकिंग चार्ज पर प्रतिशत तक का भारी छूट दी गई. वहीं सोने के किसी भी आभूषण की खरीदारी करने पर ग्राहकों को प्रति ग्राम 101 रुपये का अतिरिक्त छूट दिया गया. जबकि डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर भी 20 प्रतिशत तक का बंपर डिस्काउंट मिला प्रबंधक अबरार अली ने कहा कि शुभ लाभदायक अक्षय तृतीया को यादगार बनाने के लिए तनिष्क ने मधुबनी कला की काव्यमय सौंदर्य से प्रेरित वेडिंग ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन पेश किया जो लोगों को काफी पसंद आई .नए डिजाइन के वेंडिंग ज्वेलरी का कलेक्शन को देख लोगों की शोरूम में भीड़ उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है