ज्वेलरी दुकान लूटकांड का खुलासा, छह लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में हुई ज्वेलरी दुकान लूट की घटना का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस कांड में शामिल 6 अभियुक्तों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है तथा लूट का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया है. घटना गुरुवार को दोपहर में हुई थी.

By DEEPAK MISHRA | November 28, 2025 7:33 PM

प्रतिनिधि, सीवान. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में हुई ज्वेलरी दुकान लूट की घटना का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस कांड में शामिल 6 अभियुक्तों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है तथा लूट का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया है. घटना गुरुवार को दोपहर में हुई थी. रघुनाथपुर थाने के टारी बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसकर फायरिंग की, कर्मियों को बंधक बनाया और सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लूटकर फरार हो गए थे. इस संबंध में रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 293/25 धारा 310(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई. तकनीकी अनुसंधान, मुखबिर की सूचना और लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने सभी 6 अभियुक्तों को दबिश देकर पकड़ लिया. पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि यह लूट सीवान जेल में बंद कुख्यात अपराधी संजीत महतो की जमानत के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से की गई थी. गिरफ्तार अभियुक्तों में रघुनाथपुर थाने के टारी बाजार निवासी हीरा बैठा का पुत्र विक्की बैठा, कजराशन गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र अस्मीत सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद का पुत्र अंकित कुमार, कटवार गांव निवासी ललन सिंह का पुत्र सचिन कुमार, टारी बाजार निवासी सुरेंद्र बैठा का पुत्र सोनू बैठा एवं हरनाथपुर गांव निवासी भगत सिंह का पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ मंटू सिंह शामिल है. पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथिया, झुमके,चांदी के कमरबंद, पायल, पाजेब, चेन, हार आदि सहित कुल 15 से अधिक जेवरात बरामद किया गया गया है.छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2,थानाध्यक्ष रघुनाथपुर,एसटीएफ टीम एवं जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी शामिल थे.पुलिस अधीक्षक ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है