जीविका दीदियों का मानदेय वृद्धि को लेकर प्रदर्शन

प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका भवन पर शनिवार को ग्राम संगठन से जुड़ी जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल विलेज रिसोर्स पर्सन संजू कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के दौरे पर आश्वासन दिया था कि जीविका के सभी कैडर का मानदेय दोगुना किया जायेगा

By DEEPAK MISHRA | September 6, 2025 9:18 PM

भगवानपुर हाट. प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका भवन पर शनिवार को ग्राम संगठन से जुड़ी जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल विलेज रिसोर्स पर्सन संजू कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के दौरे पर आश्वासन दिया था कि जीविका के सभी कैडर का मानदेय दोगुना किया जायेगा. इसके बाद कई कैडरों का मानदेय बढ़ा दिया गया, लेकिन ग्राम संगठन से जुड़ी दीदियों के मानदेय में अब तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ग्राम संगठन की दीदियां सबसे ज्यादा मेहनत करती हैं, इसके बावजूद उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. यदि जल्द ही मानदेय नहीं बढ़ाया गया, तो वे कामकाज ठप कर हड़ताल पर जाने को विवश होंगी. इस प्रदर्शन में ग्राम संगठन महक की संजू देवी, सविता देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, जरीना खातून, सुरभि ग्राम संगठन की सुमन कुमारी देवी, खुशबू ग्राम संगठन की संजू देवी, नजबुल खातून, रिंकी देवी, मिन्ता देवी समेत कई अन्य महिलाएं शामिल रहीं. कैंप लगाकर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक प्रतिनिधि,दरौंदा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु प्रखंड के पिनर्थु पंचायत के प्राथमिक विद्यालय इंदापुर एवं पिनर्थु कला सहित अन्य विद्यालयों में शनिवार को इवीएम का प्रदर्शन किया गया. जिसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा इवीएम के सही उपयोग की जानकारी दी गई. मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शिता के साथ समझने का अवसर मिल रहा है. इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि इवीएम का प्रदर्शन की जा रही है. जिससे कि अधिक से अधिक मतदाता इसका लाभ उठा सकें और मतदाता इवीएम की प्रक्रिया को बेहतर समझ मतदान में सक्रिय भागीदारी निभा सकें. लोगों ने इवीएम द्वारा वोट डालने का नमूना देखकर अधिकारियों से जानकारी के लिए पूछताछ करते रहे. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से इवीएम के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. टीम में शामिल शिक्षक बिपिन कुमार तिवारी, कार्यपालक सहायक सुभाष कुमार ने इवीएम व वीवी पैट से बूथों पर माक पोल कर लोगों को ईवीएम के प्रति फैली भ्रांति और अफवाहों को दूर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है