जिले की 350 जगहों पर हुआ जीविका निधि का कार्यक्रम

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड (जीविका निधि) कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिले के सभी 19 प्रखंडों में यह कार्यक्रम तीन स्तरों पर आयोजित किया गया. जिसमें जिला स्तर, प्रखंड स्तर और संकुल संघ तथा ग्राम संगठन स्तर शामिल रहा.

By DEEPAK MISHRA | September 2, 2025 9:14 PM

सीवान. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड (जीविका निधि) कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिले के सभी 19 प्रखंडों में यह कार्यक्रम तीन स्तरों पर आयोजित किया गया. जिसमें जिला स्तर, प्रखंड स्तर और संकुल संघ तथा ग्राम संगठन स्तर शामिल रहा. जिला स्तर पर यह कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सभी 19 प्रखंडों के 55 संकुल संघों के 350 स्थानों पर आयोजित हुआ, जिसमें 91 हजार 838 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया. जिला स्तर पर टाउन हॉल में 557 दीदियों ने हिस्सा लिया. जहां कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जीविका की सराहना करते हुए सभी दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक करुणा शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय कर्मचारियों ने भी भाग लिया. जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली प्रतिनिधि, हसनपुरा जीविका दीदियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद को एक साथ बैठकर सुना. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. साथ ही पीएम मोदी ने जीविका निधि सहकारी स्वावलंबी लिमिटेड बैंक का उद्घाटन किया. जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. यह मतदाता रैली बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह व बीपीएम रजनीश कुमार को नेतृत्व में हसनपुरा बड़ी बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है