हसुआ पैक्स में गड़बड़ी का खुलासा
सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां ने जीरादेई प्रखंड के हसुआ पैक्स से संबंधित प्रबंधन विवाद पर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. यह कार्रवाई समिति की अध्यक्ष गीता देवी द्वारा दायर आवेदन के आधार पर की गई है.
सीवान. सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां ने जीरादेई प्रखंड के हसुआ पैक्स से संबंधित प्रबंधन विवाद पर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. यह कार्रवाई समिति की अध्यक्ष गीता देवी द्वारा दायर आवेदन के आधार पर की गई है. अपने आवेदन में गीता देवी ने उल्लेख किया है कि पिछले एक वर्ष से समिति का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. प्रबंधक द्वारा बिना प्रबंध समिति की विधिवत बैठक किए. सदस्यों के जाली हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित करने जैसी गंभीर अनियमितताएं की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में पत्रांक 435, दिनांक 09.04.2025 के माध्यम से समिति संचालन हेतु खाते का संचालन अध्यक्ष एवं प्रबंधक के संयुक्त हस्ताक्षर से किए जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद अध्यक्ष के हस्ताक्षर के बिना ही खाते का संचालन नियम विरुद्ध तरीके से किया जा रहा है. जिससे राजस्व क्षति की संभावना बढ़ गई है. अध्यक्ष के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त निबंधक ने कहा कि समिति के भीतर गतिरोध के कारण समिति संचालन एवं धान अधिप्राप्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाधित नहीं होने चाहिए.लोकहित, किसान हित एवं सरकारी राजस्व संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हसुआ पैक्स के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं. जारी आदेश में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जीरादेई को निर्देशित किया गया है कि वे अपने पर्यवेक्षण में हसुआ पैक्स में समन्वय स्थापित करें और पैक्स उपविधि की धारा 34(10) के तहत समिति के खाते का संचालन अध्यक्ष एवं प्रबंधक के संयुक्त हस्ताक्षर से ही कराना सुनिश्चित करें. संयुक्त निबंधक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समिति संचालन पूरी तरह नियम सम्मत एवं पारदर्शी तरीके से कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
