खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की आज होगी समीक्षा

सारण प्रमंडल में पीडीएस की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. विभागीय निर्देशानुसार सभी जिलों में शत-प्रतिशत पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान जहां-जहां खराब क्वालिटी का अनाज, कम मात्रा में वितरण, समय पर अनाज नहीं देने जैसी शिकायतें मिली हैं.वहां संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

By DEEPAK MISHRA | September 7, 2025 9:38 PM

प्रतिनिधि,सीवान.सारण प्रमंडल में पीडीएस की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. विभागीय निर्देशानुसार सभी जिलों में शत-प्रतिशत पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान जहां-जहां खराब क्वालिटी का अनाज, कम मात्रा में वितरण, समय पर अनाज नहीं देने जैसी शिकायतें मिली हैं.वहां संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि रिपोर्ट बनाकर भेजें.शनिवार को प्रधान सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पीडीएस परख पोर्टल पर एटीआर अपलोड करना अब जरूरी कर दिया गया है. हर जिले के अधिकारी तुरंत अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट अपलोड करें.इसकी समीक्षा आठ सितंबर को की जायेगी. जिन जिलों में शत् तिशत निरीक्षण कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहां 10 सितंबर को भी विशेष निरीक्षण अभियान चलेगा.वहीं जिन जिलों में काम पूरा हो जायेगा.वहां के आपूर्ति निरीक्षक और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की सूची भेजी जाएगी. इन अधिकारियों को सारण जिले में प्रतिनियुक्त किया जाएगा ताकि यहां भी पीडीएस व्यवस्था की गहराई से जांच हो सके.आयुक्त के सचिव-सह-उप निदेशक खाद्य सारण प्रमंडल ने कहा कि आम जनता तक सही समय पर और सही मात्रा में राशन पहुंचे.यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है