तिरंगा नहीं फहराने के मामले में जांच टीम गठित
प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने एक टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है.
सिसवन. प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने एक टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है. गौरतलब हो कि प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराने का आरोप लगाया है. आरोप में कहा गया है कि कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मियों ने जानबूझकर तिरंगा नहीं फहराया है, भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने इस घटना को कार्यालय कर्मियों और पदाधिकारियों की देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना पर सवाल उठाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराना हर संस्था और नागरिक का कर्तव्य है, लेकिन समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया. बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि सांख्यिकी पदाधिकारी के नेतृ त्व में जांच टीम गठित किया गया है. लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
