पोखरा में डूबने से इंटर के छात्र की मौत
मैरवा थाना क्षेत्र के पुनक गांव में पोखरा में नहाने गए इंटरमीडिएट के छात्र की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के पुनक गांव में पोखरा में नहाने गए इंटरमीडिएट के छात्र की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृत छात्र उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना क्षेत्र के पांडे भटवालिया गांव निवासी 17 वर्षीय पीयूष वर्मा था. घटना के संबंध में मृतक के मामा उमेश कुमार ने बताया कि बचपन से ही पुनक गांव में रहकर पढ़ाई करता था. जो इंटरमीडिएट की पढ़ाई महाराजगंज से कर रहा था.रविवार की सुबह अपने अन्य साथियों के साथ गांव के ही पोखरा पर नहाने गया था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. उसके अन्य साथियों ने शोर किया जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक उसकी मौत डूबने से हो चुकी थी. सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद मां पिता सहित भाई बहन सभी मामा के घर पहुंच गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
