एक दर्जन से अधिक मामले में कार्रवाई का निर्देश
शुक्रवार को थाना परिसर में एसपी विक्रम सिहांग जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. जनता दरबार में एक दर्जन से अधिक फरियादियों ने आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
मैरवा: शुक्रवार को थाना परिसर में एसपी विक्रम सिहांग जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. जनता दरबार में एक दर्जन से अधिक फरियादियों ने आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. इसमे सड़क जाम को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती, जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा, शराब और समैक की तस्करी पर लगाम,20 वर्षों से हत्या मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी,सरकारी गवाहों की सुरक्षा, जमीनी विवाद और सरकारी भूमि में निर्माण कार्य को असामाजिक तत्वों द्वारा अवरुद्ध करने सहित अन्य मामले आये है. जनता दरबार में राजद नेता हरेंद्र सिंह पटेल ने विजयीपुर से तितरा में पुलिस की गश्ती बढ़ाने के साथ जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा की मांग करते हुए आर्म्स का लाइसेंस जल्द से जल्द मुहैया कराने की मांग किया. प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भगत ने सरकारी भूमि में चल रहे निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने वाले असमाजिक तत्वों पर कारवायी की मांग किया है. पूर्व मुखिया संजय कुशवाहा ने तुलसी हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा बाइक चोरी की घटना में लगाम लगाते हुए स्मैक और शराब तस्करी करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई तेज करने की मांग किया है. राजद नेता श्रीकांत यादव ने सुमेरपुर अंडर पास में वर्षो से हो रहे जलजमाव से हो रही परेशानी को लेकर ध्यान आकर्षित कराया.उन्होंने खुशी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किया. एसपी ने फरार अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने के साथ इनाम घोषित करने का आश्वासन दिया है. सेवतापुर के प्रमोद हत्याकांड और विशाल यादव हत्याकांड में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग किया गया है. आपराधिक घटना को देखते हुए लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज पर लाइट का प्रबंध करने की मांग किया गया है. सांसद प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव ने स्थायी रुप से बस स्टैंड की मांग किया.एसपी ने थाना परिसर और इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया .वही सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश डीएसपी और थाना प्रभारी को दिया है. इस दौरान एसपी ने कहा 15 जनवरी तक लगभग दो सौ के करीब होमगार्ड मिलने से विधि व्यवस्था में सुधार होगा. बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए जनता दरवार का आयोजन किया जा रहा है. जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके. उन्होंने लोगो से अपील किया की पुलिस की मदद करे. मौके पर डीएसपी गौरी कुमारी, थाना प्रभारी संजीत कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
