घायल दुकानदार की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के भीखाबांध नहर पर गोली लगने से घायल दुकानदार उमेन्द्र कुमार सिंह की रविवार को पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. भीखाबांध निवासी मृत युवक को उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर घायल कर दिया था.इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

By DEEPAK MISHRA | October 5, 2025 9:40 PM

प्रतिनिधि,दरौंदा. थाना क्षेत्र के भीखाबांध नहर पर गोली लगने से घायल दुकानदार उमेन्द्र कुमार सिंह की रविवार को पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. भीखाबांध निवासी मृत युवक को उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर घायल कर दिया था.इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. भीखाबांध निवासी रिटायर्ड शिक्षक राम पुकार सिंह के पुत्र उमेन्द्र कुमार सिंह को 26 सितंबर की देर संध्या गांव के समीप नहर पर गोली मार दी गई थी. इसके बाद परिजनों के द्वारा महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. जहां एम्स में 9 दिनों तक इलाज के बाद रविवार की सुबह डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि गांव के ही हरेन्द्र सिंह का पुत्र सोनू कुमार मेरे दरवाजे पर आया और कहा कि उमेन्द्र कहा है, नीतीश बुला रहा हैं. सोनू ही बुलाकर ले गया. बीच रास्ते में नहर पर गांव के ही सोनू सिंह और नीतिश सिंह के द्वारा गोली मारी गई . एक षड्यंत्र के तहत पहले मेरे बेटे से पैसे का डिमांड किया गया और नहीं देने पर उसे गोली मार दी गई.मौत की सूचना के बाद से मृतक उमेन्द्र कुमार सिंह की मां देवंन्ति देबी, पत्नी रेनू देबी, पुत्र रोहित कुमार और मोहित कुमार का रो रो कर बुरा हाल है. इधर रो रो कर पत्नी बार बार बेहोश हो जा रही है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है