सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दें

शनिवार को जदयू कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय एवं सशक्त बनाने हेतु बैठक आयोजित हई. बैठक में प्रस्ताव पारित कर सीमा पर तैनात भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की गयी.

By DEEPAK MISHRA | May 10, 2025 10:20 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को जदयू कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय एवं सशक्त बनाने हेतु बैठक आयोजित हई. बैठक में प्रस्ताव पारित कर सीमा पर तैनात भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की गयी. पार्टी ने एक स्वर में कहा कि सेना के पराक्रम से आज पूरे देश का सीना गर्व से ऊंचा हुआ है और जदयू परिवार पूरी मजबूती से साथ भारतीय सेना के साथ खड़ा है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा वर्चुअल रूप से शामिल हुए. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति राज्यभर में प्रो-इनकंबेंसी की लहर है. जिसका प्रमाण गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के परिणामों से मिल चुका है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता वह हैं जो सदैव पांच वर्ष आगे की सोचते हैं, जातीय गणना की ऐतिहासिक पहल भी उनकी दूरदृष्टि का उदाहरण है. उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे मिशन मोड में गांव-गांव जाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं. साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रियता को समय की मांग बताते हुए कहा कि डिजिटल माध्यमों की भूमिका आज अत्यंत निर्णायक हो चुकी है. हमें हर प्लेटफॉर्म पर अपनी नीतियों को मजबूती से रखना है. प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में अधिक समय शेष नहीं है. यह समय है जब हम सबको एकजुट होकर, दिन-रात मेहनत करते हुए पूरी ताक़त झोंकनी होगी. 2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करना है. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से समन्वय, सहयोग और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि जिन व्यक्तियों का समाज में गहरा प्रभाव है, उन्हें बूथ कमेटियों में प्राथमिकता दी जाए. महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित की जाए. सांगठनिक समन्वय एवं सशक्त बूथ कमेटी पार्टी की प्राथमिकता है. प्रदेश अध्यक्ष ने मूल पार्टी एवं प्रकोष्ठों के बीच तथा संगठन के सभी स्तरों के बीच बेहतर से बेहतर समन्वय बनाने का आह्वान किया. बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव, विधानसभा प्रभारी जुनैद आलम, पशुपति नाथ पटेल, जयप्रकाश यादव, बालमुकुंद चौहान, प्रमोद पासवान, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, मीडिया सेल अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल, मीडिया प्रभारी संतोष कुंवर, शिबू शम्स, संतोष गुप्ता, मंटू पटेल, बाल्मीकि गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है