प्रेरण एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

शनिवार को विद्या भवन महिला महाविद्यालय सीवान के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा छात्र इंडक्शन प्रोग्राम एवं परिचय सत्र का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीबी सिंह ने महाविद्यालय के विकास के लिए निरंतर किये जा रहे प्रयासों एवं प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों से सभी छात्राओं को परिचित कराया.

By DEEPAK MISHRA | July 19, 2025 9:30 PM

सीवान. शनिवार को विद्या भवन महिला महाविद्यालय सीवान के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा छात्र इंडक्शन प्रोग्राम एवं परिचय सत्र का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीबी सिंह ने महाविद्यालय के विकास के लिए निरंतर किये जा रहे प्रयासों एवं प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों से सभी छात्राओं को परिचित कराया. महाविद्यालय में विद्यमान स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, समस्या बॉक्स, सेहत केंद्र, बेहतरीन शिक्षक आदि उपलब्धियां बताईं और भविष्य में परास्नातक कक्षाएं, संस्थान में अन्य नई बिल्डिंग निर्माण, पद सृजन आदि योजनाओं एवं किए जा रहे प्रयासों से छात्राओं को परिचित कराया. कार्यक्रम की संयोजक एवं आईक्यूएसी-सह-समन्वयक तथा सत्र 2025-29 की नामांकन प्रभारी डॉ. पूजा तिवारी ने छात्राओं को सेमेस्टर सिस्टम, मल्टिपल एंट्री और एक्ज़िट, क्रेडिट ट्रांसफर, स्किल इंटीग्रेशन, सीजीपीए और एसजीपीए मार्किंग प्रणाली आदि से अवगत कराया. सभी नवागत छात्राओं से परिचय लिया गया और उनकी काॅलेज से अपेक्षाओं को भी अंकित किया गया. वरिष्ठ छात्रा नेहा और पुष्पांजलि ने कॉलेज के अपने अनुभव को कनिष्ठ छात्राओं से साझा किया. नवागत छात्राओं में मधु कुमारी ने कहा कि मैं एक बेटी, पत्नी और मां हूं फिर भी मैं अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हूँ. मैं कॉलेज से सीखना चाहती हूँ. डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. निधि त्रिपाठी, स्वाति सिन्हा, जितेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. संजीवनी आर्या, डॉ. सरवत आफरीन, डॉ. धनेश राम, डॉ. इरम अल्ताफ, शम्शुल आरफिन आदि प्राध्यापकों ने भी छात्राओं के बीच अपने विचार प्रस्तुत किये. मौके पर गैर शैक्षणिक कर्मी संगीता व डॉ आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे. वहीं सभी छात्राओं ने आईक्यूएसी प्रकोष्ठ की तरफ से बनाई गयी वेलकम वॉल पर हस्ताक्षर भी किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है