समय पर चावल नहीं दिया तो होगी कार्रवाई

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत सीएमआर आपूर्ति में सुस्ती पर जिला सहकारिता विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है. रविवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर, भगवानपुर हाट के सराय पडौली समेत करीब आधा दर्जन पैक्स का निरीक्षण किया.

By DEEPAK MISHRA | July 20, 2025 9:41 PM

सीवान. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत सीएमआर आपूर्ति में सुस्ती पर जिला सहकारिता विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है. रविवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर, भगवानपुर हाट के सराय पडौली समेत करीब आधा दर्जन पैक्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे तत्काल अपने स्तर से मिलरों से संपर्क कर धान की मीनिंग कराएं और तय मात्रा में चावल बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि सीएमआर आपूर्ति में टालमटोल अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर समय रहते चावल की आपूर्ति नहीं हुई, तो संबंधित पैक्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है. उन्होंने बताया कि ऋण पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है कि वे अपने स्तर से उन पैक्स को नोटिस जारी करें. जो समय पर चावल देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा और ऋण पदाधिकारी पंकज कुमार चौधरी ने रघुनाथपुर, आंदर और जीरादेई प्रखंड के जयजोर, आंदर, नरेंद्रपुर, जमापुर, संठी और निख्ती पैक्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों से स्पष्ट तौर पर कहा कि अब समय बहुत कम बचा है. इसलिए जल्द से जल्द चावल तैयार करवाकर एसएफसी को आपूर्ति करायें. डीसीओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी स्तर पर कोताही पाई गई, तो संबंधित पैक्स पर नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को भी सख्त निर्देश है कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करें और चावल आपूर्ति की प्रक्रिया में तेजी लायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है