5754 किसानों का बनेगा आइडी
किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से फार्मर आइडी बनाया जा रहा है. 25 अप्रैल को शुरू हुए प्रथम चरण में मैरवा में 5754 किसानों का फार्मर आइडी बनाया जायेगा. इसके लिए अंचल कार्यालय से पंचायतवार शिविर के आयोजन को लेकर सूची जारी कर दिया गया है.
प्रतिनिधि, मैरवा. किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से फार्मर आइडी बनाया जा रहा है. 25 अप्रैल को शुरू हुए प्रथम चरण में मैरवा में 5754 किसानों का फार्मर आइडी बनाया जायेगा. इसके लिए अंचल कार्यालय से पंचायतवार शिविर के आयोजन को लेकर सूची जारी कर दिया गया है. इसमें कृषि समन्वयक और राजस्व कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. प्रथम चरण का कार्य लगभग 50 दिनों में पूरा करने का निर्देश है. यह शिविर पंचायत भवनों पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जायेगा. सेमरा और इंगलिश पंचायत भवन पर सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरूवार, बडगांव पंचायत भवन पर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, कबीरपुर पंचायत भवन पर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, सेवतापुर में पैक्स भवन पर सोमवार, मंगलवार बुधवार, बभनौली के अंबेडकर भवन पर शुक्रवार, शनिवार, बड़कामांझा में पंचायत भवन पर गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार, मुड़ियारी के पंचायत भवन पर गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में जिन किसानों के नाम से जमाबंदी चल रही है उस जमीन का रसीद या दस्तावेज, आधार कार्ड, राशन कार्ड और परिवार में किसी एक सदस्य का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेकर पहुंचना होगा. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि फार्मर आइडी बनाने के लिए पंचायतवार सूची जारी कर दिया गया है. जिससे किसानों को आसानी से फार्मर आइडी बनाया जा सके. फार्मर आइडी बनाने में नाम त्रुटि बन रहा बाधा मैरवा में किसानों का बन रहे फार्मर आइडी को लेकर नाम त्रुटि बाधा उत्पन्न कर रही है. किसानों के जमाबंदी और आधार में नाम में काफी त्रुटि देखा जा रहा है. नाम त्रुटि को लेकर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. हालांकि इसके समाधान को लेकर अभी विभाग से कोई गाइडलाइन कर्मियों को नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
