पत्नी के फरार होने से आहत पति ने की आत्महत्या

थाना क्षेत्र के तितिरा में पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से अाहत पति ने आत्महत्या कर लिया बुधवार को उसका शव गांव के ही एक आम के बगीचे से बरामद हुआ. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अखिलेश राम के रूप में हुई है. अखिलेश का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया.

By DEEPAK MISHRA | July 16, 2025 10:19 PM

प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के तितिरा में पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से अाहत पति ने आत्महत्या कर लिया बुधवार को उसका शव गांव के ही एक आम के बगीचे से बरामद हुआ. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अखिलेश राम के रूप में हुई है. अखिलेश का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. इधर शव मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ गौरी कुमारी और थाना प्रभारी भरत साह मामले की जांच में जुट गए. इधर पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए कागजात तैयार कर सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. भाई गौरीशंकर राम ने बताया कि अखिलेश की शादी छह साल पूर्व पूजा कुमारी से हुई थी. रोजी रोजगार को लेकर अखिलेश विदेश कमाने गया था. इस दौरान उसकी पत्नी का संबंध गांव के ही अखिलेश से होने पर वह अपने पांच वर्षीय बेटे, घर में रखे नकद रुपए तथा गहना लेकर एक महीने पूर्व में फरार हो गयी. उसके बाद अखिलेश से वह शादी कर ली. जिसके बाद से पति मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. पत्नी शादी की तस्वीर अपने पति के मोबाइल पर भेजती थी. जिससे वह लोक लाज को देखते हुए सहन नही कर पाया. जिसके बाद वह फांसी लगाकर अपना जान दे दिया. इधर एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है