शहर के बाहर से गुजरेंगे भारी वाहन

जिले के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. पचरुखी से गोपलापुर तक बनने वाली नई बाइपास सड़क का शिलान्यास इसी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जाने की संभावना है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

By DEEPAK MISHRA | July 16, 2025 10:06 PM

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. पचरुखी से गोपलापुर तक बनने वाली नई बाइपास सड़क का शिलान्यास इसी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जाने की संभावना है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कुल 13.800 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 98 करोड़ 4 लाख 91 हजार 749 रुपये की लागत आयेगी. बाईपास सड़क बनने के बाद तीन प्रखंडों को लाभ होगा. इस बाईपास के बन जाने से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आमजन को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा. खासकर स्कूल बसों, एंबुलेंस और अन्य आपात सेवाओं को राहत मिलेगी. बाइपास सड़क का निर्माण शहर को विकास की नई दिशा देने वाला माना जा रहा है, क्योंकि इससे न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी जोड़ने में सुविधा होगी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि भले न हुई हो, लेकिन संभावित कार्यक्रम को लेकर लेकर निरीक्षण शुरू हो गया है. बताते चले कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान बाईपास सड़क निर्माण कराने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही इसकी विभागीय प्रक्रिया चल रही थी और पूरा होने के बाद काम भी लग गया है. इधर मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन व संबंधित विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसको लेकर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पचरूखी पहुंच कर बाइपास सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम के कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की और उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. इस सड़क के टेंडर में आदर्श कंस्ट्रक्शन एवं पलक इंफ्राटेक का ज्वाइंट भेंचर है. टेंडर होने के साथ ही दोनों कंपनियों ने विभाग के साथ एकरारनामा कर सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. आदर्श कंस्ट्रक्शन के एमडी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तय समय सीमा के अंदर सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि लोगों को शहर से जुड़ने में आसानी हो सके. साथ ही जाम की समस्या से निजात मिल सके. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामानुज प्रसाद ने कहा कि पचरुखी से गोपालपुर तक बनने वाली यह बाईपास सड़क सीवान के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. शहर के अंदर रोज लगने वाला जाम अब खत्म होगा और भारी वाहन सीधे बाहर से निकल जाएंगे. सड़क का निर्माण तय समय में और पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाएगा. विभाग की ओर से हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है. हमारी कोशिश है कि लोगों को जल्दी से जल्दी इसका फायदा मिले. तीन प्रखंडों के हजारों लोगों को इससे सीधा लाभ होगा और शहर में यातायात भी काफी सुगम हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है