स्वास्थ्यकर्मियों को मिला इसीजी का प्रशिक्षण

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम पर आधारित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय कार्यशाला में जिला गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल और बृज हेल्थ सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के प्रशिक्षकों विजेंद्र कुमार, सुभाष पंडित और महेश कुमार ने भाग लिया.

By DEEPAK MISHRA | July 16, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि, सीवान. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम पर आधारित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय कार्यशाला में जिला गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल और बृज हेल्थ सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के प्रशिक्षकों विजेंद्र कुमार, सुभाष पंडित और महेश कुमार ने भाग लिया. प्रशिक्षण में इसीजी की मूल संरचना, तरंगों की व्याख्या, सामान्य और असामान्य पैटर्न की पहचान, तथा हृदय रोगों जैसे अतालता, मायोकार्डियल इन्फार्क्शन और इस्केमिक हार्ट डिजीज के निदान की तकनीकों पर विस्तृत चर्चा हुई.इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण में नवीनतम तकनीकों से कराया गया अवगत सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को इसीजी की व्याख्या, हृदय रोगों के निदान, आपातकालीन परिस्थितियों में इसके उपयोग और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था. विशेषज्ञों ने बताया कि इसीजी एक सरल, त्वरित और प्रभावी तकनीक है, जो आपात स्थिति में हृदय की कार्यप्रणाली की जांच कर मरीज की जान बचाने में सहायक है. प हृदय रोगों के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इसीजी सेवा डॉ.ओम प्रकाश लाल ने बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में लोक-निजी साझेदारी के माध्यम से इसीजी मशीनें स्थापित की गई हैं.पहले दिन आंदर, बड़हरिया, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, दरौली, दरौदा, गोरेयाकोठी, गुठनी, हसनपुरा और हुसैनगंज, जबकि दूसरे दिन लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, नौतन, पचरुखी, रघुनाथपुर, सदर प्रखंड, सिसवन, जीरादेई, और सदर अस्पताल से दो-दो जीएनएम या एएनएम को प्रशिक्षित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है