प्रधान शिक्षक को बीआरसी में मिलेगा नियुक्ति पत्र

सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बहाल नवनियुक्त शिक्षकों में आवंटित प्रखंड के बीआरसी से नियुक्ति,पदस्थापन व योगदान प्रपत्र मिलेगा.

By DEEPAK MISHRA | July 16, 2025 9:59 PM

प्रतिनिधि,सीवान. सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बहाल नवनियुक्त शिक्षकों में आवंटित प्रखंड के बीआरसी से नियुक्ति,पदस्थापन व योगदान प्रपत्र मिलेगा. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला में 1167 रिक्ति के विरुद्ध 1022 प्रधान शिक्षकों का चयन हुआ है.इन शिक्षकों को 21 से 26 जुलाई तक आवंटित प्राथमिक विद्यालयों में योगदान देना है.इस सम्बंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीईओ को निर्देश दिया है.निर्देश में कहा गया है कि बीपीएसी से काउंसेलिंग करा चुके 1022 नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों का विद्यालय आवंटन किया जा चुका है. इन प्रधान शिक्षकों का नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 17 जुलाई से प्रिंट किया जा सकता है. डीइओ को समय पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंट करने के निर्देश दिए हैं, डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के अनुसार निर्धारित तिथि पर नियुक्ति पत्र,पदस्थापन प्रपत्र व योगदान प्रपत्र का वितरण किया जाएगा.नवनियुक्त प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए इन प्रपत्रों का वितरण आवंटित प्रखंड के बीआरसी पर किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है