सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल
जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना दारौंदा थाना क्षेत्र के लीलासाह के पोखरा के समीप की है, जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए
प्रतिनिधि,सीवान. जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना दारौंदा थाना क्षेत्र के लीलासाह के पोखरा के समीप की है, जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान सारण जिला के एकमा निवासी बबलू साह, मोहित कुमार व विजय कुमार के रूप में हुई है. तीनों एक बाइक पर सवार होकर पचरूखी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मारकर फरार हो गया. जिससे ये तीनों घायल हो गए. दूसरी घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप की है, जहां पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार सहित तीन युवक घायल हो गए. घायलों की पहचान राजन राय, विनोद व ललन कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि राजन व विनोद एक बाइक पर बैठकर ललन से बात कर रहे थे. तभी पिकअप वाले धक्का मार दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
