पुलिस की पिटाई से आधा दर्जन लोग घायल

नौतन थाना क्षेत्र के हरबलमा गांव में पुलिस ने एक परिवार के आधा दर्जन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें सभी लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल धर्मनाथ प्रसाद का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है .

By DEEPAK MISHRA | December 6, 2025 9:38 PM

प्रतिनिधि,सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के हरबलमा गांव में पुलिस ने एक परिवार के आधा दर्जन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें सभी लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल धर्मनाथ प्रसाद का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है . घायलों में धर्मनाथ प्रसाद ,बिंदु देवी, अलंका कुमारी ,आरती कुमारी, आयुषी कुमारी ,कल्पना कुमारी ,परमात्मा,छट्ठु और बबीता शामिल है. थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि हमलोग अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे.जहां धर्मनाथ प्रसाद के द्वारा सीओ के साथ ही बदसलूकी की गयी. मामला धीरे धीरे बढ़ता गया . जिसके बाद सभी को वहां से हटाया गया.जबकि घायल का कहना हैं कि मेरा घर के पास छह धुर गैरमजरूआ जमीन है. जिसको लेकर मेरे और मेरे पट्टीदार विवाद में चल रहा है. उसी जमीन में मेरा गाय खिलाने के लिए नाद है .मेरे पट्टीदार द्वारा इसका शिकायत किया गया था. जहां शनिवार को स्थानीय सीओ और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची .यहां सीओ के निर्देश पर मेरे पट्टीदार नाद को तोड़ने लगे. जिसका विरोध हम लोगों ने किया .तभी पुलिस जवानों ने मेरे परिवार के सभी लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया यहां सभी का इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि हल्की बल प्रयोग कर सभी को हटा दिया गया.मारपीट का आरोप गलत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है