राज्यपाल आज आयेंगे सीवान

सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को सीवान आयेंगे. इनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. वे जेडए इस्लामियां स्नातकोत्तर महाविद्यालय और हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

By DEEPAK MISHRA | July 20, 2025 10:05 PM

सीवान. सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को सीवान आयेंगे. इनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. वे जेडए इस्लामियां स्नातकोत्तर महाविद्यालय और हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इधर कार्यक्रम स्थल से लेकर राज्यपाल के गुजरने वाले मार्गों में सुरक्षा-व्यवस्था चुरस्त-दुरुस्त कर दी गई है. जेडए इस्लामियां स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बिहार के राज्यपाल विज्ञान भवन का उदघाटन करेंगे. महाविद्यालय के अहमद गनी सभागार में सभी को संबोधित करेंगे. हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत मंदिरों व मस्जिदों में आरओ प्यूरीफायर परियोजना का उदघाटन भी करेंगे. हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर व गौसिया मस्जिद में लगे आरओ वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को करेंगे. सामाजिक संस्था अल जिलानी हेल्थ एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शुरू किए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है. सोसायटी के सचिव व नेत्र सर्जन डॉ अमजद खान ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत घनी आबादी स्थित मंदिरों व मस्जिदों के 37 सार्वजनिक स्थलों पर आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाया जा रहा है, ताकि आम जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके. सीवान के भूगर्भ जल में खतरनाक रसायन मिलने की बात कही गयी है, ऐसे में आमलोगों के लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता बेहद जरूरी है. बताया जा रहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों कार्यक्रमों के दौरान सीवान में तीन घंटे रुकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है