मिला नेत्रहीन का प्रमाणपत्र, वह चलाता है बाइक

स्वास्थ्य विभाग ने शहर के शुक्ला टोली मोहल्ले के जिस युवक को 100 प्रतिशत दृष्टि से दिव्यांग होने यानी नेत्रहीन का प्रमाण पत्र जारी किया है,वह युवक शहर में आराम से बाइक चलाता है.मेडिकल बोर्ड के तीन डॉक्टरों के हस्ताक्षर से जारी दिव्यांगता प्रतिशत मानवीय भूल नहीं हो सकती है.

By DEEPAK MISHRA | August 18, 2025 9:51 PM

प्रतिनिधि,सीवान.स्वास्थ्य विभाग ने शहर के शुक्ला टोली मोहल्ले के जिस युवक को 100 प्रतिशत दृष्टि से दिव्यांग होने यानी नेत्रहीन का प्रमाण पत्र जारी किया है,वह युवक शहर में आराम से बाइक चलाता है.मेडिकल बोर्ड के तीन डॉक्टरों के हस्ताक्षर से जारी दिव्यांगता प्रतिशत मानवीय भूल नहीं हो सकती है. युवक मोहम्मद इमरान ने बताया कि उसकी दोनों आंखों से कम दिखाई देता है,लेकिन वह नेत्रहीन नहीं है.जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए दिव्यांग यूडी आइडी से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जहां एक तरफ दिव्यांग लोगों को अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है,वहीं दूसरी तरफ सरकारी नौकरी में भी दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण मिलता है.स्वास्थ्य विभाग ने आंशिक दृष्टि दोष वाले युवक को नेत्रहीन का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर पूर्व में जारी किए गए दिव्यांग प्रमाण पत्रों को भी संदेह के घेरे में ला दिया है.सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो मोहम्मद इमरान पहला व्यक्ति नहीं है जिसे दिव्यांगता का 100 प्रतिशत मिला है. मामला प्रकाश में आने पर कर्मचारियों ने युवक से जमा कराया जारी यूडी आइडी मोहम्मद इमरान को जब पंजीकृत डाक से यूडी आइडी मिला तो दिव्यांगता का 100 प्रतिशत देकर काफी आश्चर्य चकित हुआ.उसने बताया कि सुधार कराने के लिए उसने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों से मिला.लेकिन उसे जब भी मेडिकल बोर्ड मंगलवार को आयोजित होता था तो बुलाया जाता था.लेकिन उसका सुधार नहीं हुआ.उसने बताया कि 21 जुलाई को उसकी आंखों की फिर से जांच की गई एवं 22 जुलाई को यूडी आईडी रद्द करने का आवेदन लेकर यूडी आइडी जमा कर लिया गया.इमरान ने बताया कि अब उसे कहा जा रहा है कि वह नए सिरे से दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए फिर से आवेदन करे.उसने बताया कि पहले ही काफी पैसे खर्च हो चुके है. बोले सिविल सर्जन मामला संज्ञान में आने के बाद यूडी आईडी को निरस्त करने का आदेश दिया हूं.मामले के गंभीरता से जांच की जा रही है.मेडिकल बोर्ड से शो कॉज किया गया है.दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध करवाई की जायेगी. डॉ श्रीनिवास प्रसाद सिविल सर्जन,सीवान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है