सड़क हादसे में युवती की मौत
बुधवार की सुबह बेलवार मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवती संध्या कुमारी की मौत हो गई. वह मुरारपट्टी गांव निवासी रविंद्र चौहान की पुत्री थी और बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी के तहत सुबह दौड़ लगाने निकली थी.
सीवान. बुधवार की सुबह बेलवार मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवती संध्या कुमारी की मौत हो गई. वह मुरारपट्टी गांव निवासी रविंद्र चौहान की पुत्री थी और बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी के तहत सुबह दौड़ लगाने निकली थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 4:30 बजे संध्या कुमारी बेलवार गांव की ओर से दौड़कर लौट रही थीं, तभी सामने से आ रही बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में संध्या की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चालक आमहरा निवासी विशाल कुमार मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. दोनों को रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने संध्या को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल का इलाज जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. संध्या परिवार की दूसरी संतान थीं और पढ़ाई-लिखाई में होनहार मानी जाती थीं.इस घटना से पूरे गांव में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
