कार ने बच्ची को रौंदा, गयी जान
बड़हरिया. थाना क्षेत्र माधोपुर मठियां गांव में शनिवार को करीब तीन बजे दिन में कार की चपेट में आने से पांच वर्षीया मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.बच्ची की मौत के बाद पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मंच गई.
प्रतिनिधि, सीवान /बड़हरिया. थाना क्षेत्र माधोपुर मठियां गांव में शनिवार को करीब तीन बजे दिन में कार की चपेट में आने से पांच वर्षीया मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.बच्ची की मौत के बाद पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मंच गई. बताया जाता है कि माधोपुर के मुखिया सबील अहमद का पुत्र कामरान अहमद अपनी फॉर्च्यूनर कार से माधोपुर मठियां होकर गुजर रहा था तभी सड़क पार करती ओसिहर भगत की पांच वर्षीया पुत्री पायल कुमारी कार की चपेट में आ गई. ग्रामीणों का कहना है कि पहले कर का अगला चक्का पायल पर चढ़ गया. फिर पिछला चक्का भी चढ़ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मासूम बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सीवान भेज दिया.इधर ओसिहर भगत की इकलौती पुत्री की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया.इस मौके पर घटनास्थल पर पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम, मुखिया सबील अहमद,समाजसेवी बब्बू अहमद, मिर्जा सरफराज अहमद, रामायण गिरि,हरि गिरि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.इधर परिजनों ने बताया कि ओसिहार भगत को वही एकमात्र पुत्री थी,जो शादी के बहुत दिनों बाद पैदा हुई थी. बच्ची की मौत को लेकर ओसिहर भगत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
