Siwan News : गैस सिलिंडर के रिसाव से लगी आग, बड़ा हादसा टला

चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत विरती गांव में मंगलवार की देर शाम गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 24, 2025 9:29 PM

सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत विरती गांव में मंगलवार की देर शाम गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गयी. घटना उपेंद्र महतो के घर में घटी, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान और अनाज चंद मिनटों में जल गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी. आग लगते ही घर वालों ने बालू और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इसी बीच दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया. इस त्वरित कार्रवाई से गांव में बड़ी अनहोनी टल गयी. घटना की सूचना राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन को भी दी गयी है. पीड़ित उपेंद्र महतो ने बताया कि इस घटना में लगभग दस हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़े और आभूषण जल गये हैं. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विकाश सिंह सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद और राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है