850 गरीब बच्चों के नामांकन के लिए निजी स्कूल आवंटित

सीवान. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में होने वाले अलाभकारी समूह के 850 बच्चों के नामांकन के लिए बुधवार को विद्यालय का आवंटन कर दिया गया. इन बच्चों का नामांकन मुफ्त होगा और पढ़ाई का खर्च भी सरकार व्यय करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:17 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में होने वाले अलाभकारी समूह के 850 बच्चों के नामांकन के लिए बुधवार को विद्यालय का आवंटन कर दिया गया. इन बच्चों का नामांकन मुफ्त होगा और पढ़ाई का खर्च भी सरकार व्यय करेगी. बताते चलें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 फीसदी बच्चों का वर्ग एक में मुफ्त नामांकन होता है. इसके लिए वर्ष 2024 से बच्चों को ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करना पड रहा है. डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष 894 बच्चों ने निजी विद्यालय में वर्ग एक में नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसके आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से 851 छात्रों की अंतिम सूची एप्रुव्ड कर जिला कार्यालय को भेजा गया था. शेष बच्चों के नाम व पिता के नाम में अंतर होने के पश्चात अस्वीकृत कर दिया गया. बुधवार को बच्चों को निजी विद्यालय आवंटन का कार्य प्राथमिक शिक्षा के निदेश पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक के दौरान पूरा किया गया. इस दौरान सभी जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल हुए. सीवान से डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक शाहिद मोबिन व सहायक लेखा पदाधिकारी पंकज कुमार सहित एमआइएस प्रभारी गुलरेज अंसारी बैठक में उपस्थित हुए. डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि आवेदन किये 894 बच्चों में से 851 बच्चों की सूची अंतिम तौर पर प्राप्त हुई थी. जिसमें 850 बच्चों को रैँडमाइजेशन के तहत विद्यालय आवंटित कर दिया गया. एक बच्चे को किसी कारणवश विद्यालय आवंटित नहीं हो सका है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं डीपीओ ने बताया कि विद्यालय आवंटन पूर्व 343 विद्यालयों ने इंटेक कैपिसटी ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड किया था. डीपीओ ने बताया कि इन बच्चों का नामांकन से लेकर पढ़ाई की फीस सरकार व्यय करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है