डीएम की हस्तक्षेप के बाद शहर में शुरू हुआ कचरे का उठाव

शहर में शुक्रवार को तीन दिनों के बाद कचरा स्पॉट से जमा कचरे का उठाव शुरू हो गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. सुबह से ही कचरा स्पॉट से नगर परिषद के सफाई कर्मी कचरा उठाते रहे. कचरा उठाव को लेकर शहर में दिनभर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, सिटी मैनेजर बालेश्वर राय भ्रमण करते रहें और कचरा स्पॉट से कचरा का उठाव कराया.

By DEEPAK MISHRA | November 28, 2025 7:55 PM

सीवान. शहर में शुक्रवार को तीन दिनों के बाद कचरा स्पॉट से जमा कचरे का उठाव शुरू हो गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. सुबह से ही कचरा स्पॉट से नगर परिषद के सफाई कर्मी कचरा उठाते रहे. कचरा उठाव को लेकर शहर में दिनभर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, सिटी मैनेजर बालेश्वर राय भ्रमण करते रहें और कचरा स्पॉट से कचरा का उठाव कराया. कचरा का उठाव नहीं होने के कारण शहर का सफाई व्यवस्था भी चौपट हो गया था. अधिकांश मुहल्ले में झाड़ू भी नहीं लग रहा था. पूरा शहर का मोहल्ला व सड़क नारकीय बन गयी था. जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने मामले को संज्ञान में लिया और सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी को कूड़ा डंप करने में आ रही समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया था. इसके बाद नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरे शहर में भ्रमण कर महादेवा रोड, बड़हरिया स्टैंड, सदर अस्पताल के पास, छपरा रोड, बबूनिया मोड, स्टेशन मोड आदि स्थानों से कूडा का उठाव कराया. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी ने बड़हरिया प्रखंड के मथुरापुर और सीवान सदर प्रखंड के बलथे पंचायत के नयका गांव पहुंचकर समस्या का निदान निकलवाने का काम किया. इसके बाद कूड़ा गिरने की प्रक्रिया शुरू हुई. कचरा का उठाव नहीं होने के कारण लोगों की बढ़ती नाराजगी के बीच हरकत में आए नगर परिषद प्रशासन ने सभी जगहों से कचरे का उठाव करते देखा गया. सोमवार की सुबह से ही नगर परिषद के कर्मी अलग-अलग गली और मोहल्ले पर जाकर जमा कचरे को उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है