558.35 करोड़ की नौ योजनाओं का शिलान्यास

छपरा-सीवान रेलखंड की आंदर ढाला पर आरओबी का इंतजार अब खत्म हो गया.इसके साथ ही जल्द ही बाइपास सड़क का निर्माण भी होगा.

By DEEPAK MISHRA | September 7, 2025 9:40 PM

प्रतिनिधि,सीवान/पचरूखी. छपरा-सीवान रेलखंड की आंदर ढाला पर आरओबी का इंतजार अब खत्म हो गया.इसके साथ ही जल्द ही बाइपास सड़क का निर्माण भी होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पचरुखी के नारायणपुर में आगमन के दौरान करीब 558.35 करोड़ की नौ योजनाओं का शिलान्यास किया.आंदर ढाला पर बनने वाला आरओबी शहर के तीन मुख्य मार्ग को जोड़ने का काम करेगा.इसमें स्टेशन मोड़ चौक से स्टेशन जाने वाली पथ,बबुनिया मोड़ जाने वाली पथ और सीवान से सिसवन की ओर जाने वाली पथ शामिल है.इससे शहर में लगने वाली जाम की समस्या सिसवन ढ़ाला व रेलवे स्टेशन के पास समाप्त हो जायेगी.शिलान्यास होने वाले योजनाओं में सीवान-आंदर पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य, एनएच 531 से एनएच 227 पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य ,भंटापोखर जीरादेई पथ वाया जामापुर बाजार तक चौड़ीकरण,सीवन में 220,132,33 केवीए ग्रीड, उप केंद्र मैरवा व संबद्ध लाइन निर्माण कार्य, मशरख-महाराजगंज 132 केवीए लाइन के द्वितीय सर्किट रिट्रगिंग कार्य व संबद्ध लाईव वे,सीवान ग्रीड उप केंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन कार्य, सोनकारा-आंदर में 33-11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र निर्माण कार्य, माधोपुर महाराजगंज में 33-11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र निर्माण कार्य शामिल है.सीएम यहां पर हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे पहुंचे.इनके पहुंचने पर अधिकारियों ने हेलीपैड पर पहुंचकर बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर भी दिया गया.मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी ,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ,सांसद विजयलक्ष्मी देवी, जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, बीडीओ वैभव शुक्ला, कुणाल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार वर्मा, सीनियर डिप्टी कलेक्टर शालू कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है