पूर्व जिला पार्षद के भाई को अपराधियों ने मारी गोली

सोमवार की देर शाम अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह के भाई मनोज कुमार सिंह को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है.

By DEEPAK MISHRA | August 25, 2025 9:30 PM

रघुनाथपुर. सोमवार की देर शाम अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह के भाई मनोज कुमार सिंह को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज सिंह सोमवार की देर शाम मोटरसाइकिल से पतार बाजार से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उनका पीछा किया और घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर फरार हो गए. एक गोली सीना में व दूसरी गोली पेट में लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े. स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से उन्हें रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छापेमारी शुरू कर दी. समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. करेंट लगने से युवक की गयी जान प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारिश होने के दौरान युवक दौड़ कर घर जा रहा था. तब तक पैर फिसल गया. पैर फिसलने के बाद बिजली के पोल का सहारा लिया. लेकिन उसी दौरान बिजली पोल में करेंट सप्लाई हो रही थी. जैसे ही युवक पोल को पकड़ा उसमें सटा रह गया. आसपास के लोगों की नजर पोल में सेट युवक पर पड़ी. बांस के सहारे युवक को अलग किया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए युवक को घर लेकर चले गए और अंतिम संस्कार करने में जुट गए. मृत युवक की पहचान चिंतामनपुर गांव निवासी बृजकिशोर गिरि के 21 वर्षीय पुत्र अजय गिरि के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है