मुठभेड़ के बाद पांच अपराधी हिरासत में

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के समीप शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लग गई. जिसमें वह घायल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा निवासी धनंजय तिवारी के पुत्र लक्की तिवारी के रूप में हुई.

By DEEPAK MISHRA | August 16, 2025 10:23 PM

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के समीप शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लग गई. जिसमें वह घायल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा निवासी धनंजय तिवारी के पुत्र लक्की तिवारी के रूप में हुई. पुलिस पांच लोगों से कर रही है पूछताछ- पुलिस सूत्रों के मुताबिक लक्की अपने साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकला था. जिसके पास हथियार था. जहां पुलिस ने उसका पीछा किया जिसमें उसे गोली लगी है. वहीं पुलिस ने छह बाइक बरामद करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि कट्टा और कारतूस भी बरामद की गई है. इधर पुलिस द्वारा गोली मारने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. इधर अस्पताल में इलाज के दौरान लक्की ने बताया कि मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा नहीं है. उसके बावजूद विनोद सिंह ने मुझे गोली मार दी. लक्की ने आरोप लगाया कि विनोद सिंह मैरवा थानाध्यक्ष थे. तब से वह मेरे जान के दुश्मन बने हैं. कई बार विनोद सिंह ने मुझ पर टारगेट किया. हालांकि मैं बचता रहा, लेकिन अंत में उन्होंने मुझे गोली मार ही दी. इधर जैसे ही लक्की को गोली लगने की सूचना उसकी मां को लगी, कृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास मां अचेत होकर गिर पड़ी. बोले एसपी- अपराधियों द्वारा सुनियोजित अपराध की योजना बनाई जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ हो गयी. जिसमें एक को गोली लगी हैं. मामले की जांच जारी है. मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है