414 लीटर शराब के साथ पांच बाइकें बरामद
पुलिस ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के कबीरपुर से पुलिस ने पांच बाइकपर पर चोकर के बोरा में रखे शराब को बरामद किया. लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले में पांच बाइक और 414 लीटर देशी शराब बरामद किया है.
मैरवा. पुलिस ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के कबीरपुर से पुलिस ने पांच बाइकपर पर चोकर के बोरा में रखे शराब को बरामद किया. लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले में पांच बाइक और 414 लीटर देशी शराब बरामद किया है. स्थानीय लोगों की माने तो यूपी निर्मित शराब को चोकर के बोरा में भरकर कबीरपुर के रास्ते सीवान जाने की भनक पुलिस को मिलने पर गश्ती के दौरान बाइक सहित शराब को पकड़ लिया. पुलिस बाइक नंबर के आधार पर तस्करों का पता लगाने में जुटी है. मनचलों ने की धान रोपनी कर रही किशोरियों के साथ छेड़खानी प्रतिनिधि,बड़हरिया.थाना क्षेत्र के हथीगाई गांव की किशोरियों के साथ पकवलिया गांव के मनचलों द्वारा छेड़खानी करने व विरोध करने पर मारपीट करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में थाना क्षेत्र के हथीगाई गांव के अमरजीत साह ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि उनके घर की तीन बच्चियां हथीगाईं व पकवलिया गांव के बीच खेत में धान की रोपनी कर रही थीं.इसी बीच पकवलिया गांव के संजीव चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी,दीपक कुमार, राकेश कुमार सहित सात युवक आ धमके व बच्चियों के साथ छेड़खानी करने लगे.बच्चियों की आवाज सुनकर जब उनकी पत्नी आयीं और इसका विरोध किया तो मनचलों ने जातिवाचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ मारपीट की.पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया है आइओ नेसार अहमद खान ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
