Siwan News : बसंतपुर में रेस्टोरेंट पर छापा, आपत्तिजनक स्थिति में दो किशोरी समेत पांच हिरासत में

किंग रेस्टोरेंट में पुलिस ने दो किशोरी और तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. सभी को हिरासत में ले लिया गया है. छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट संचालक मौके से फरार हो गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 4, 2025 8:26 PM

बसंतपुर. बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कई होटलों व रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों की शिकायत पर गुरुवार की दोपहर बाद प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान किंग रेस्टोरेंट में पुलिस ने दो किशोरी और तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. सभी को हिरासत में ले लिया गया है. छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट संचालक मौके से फरार हो गया. यह कार्रवाई सीओ अजमत अली अंसारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआइ कपिलदेव प्रसाद, एसआइ रिंकू कुमारी और एएसआइ कुमार कुणाल के नेतृत्व में की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि किंग रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य कराये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि संचालक पैसों के बदले गोपनीय केबिन उपलब्ध कराता था. छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. इससे पहले भी लगभग पांच दिन पहले प्रशासन ने कई होटलों पर सर्च अभियान चलाया था और सभी संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी थी. बावजूद इसके किंग रेस्टोरेंट में फिर से आपत्तिजनक गतिविधियां सामने आ गयीं. पुलिस की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है. लोगों का कहना है कि होटल संचालकों की मिलीभगत के बिना इस प्रकार के धंधे संभव नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है