रवि हत्याकांड में पांच पर प्राथमिकी दर्ज

महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप शनिवार को हुई रवि की हत्या मामले में पिता के आवेदन पर पांच नामजद सहित चार के विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

By DEEPAK MISHRA | July 20, 2025 9:52 PM

प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप शनिवार को हुई रवि की हत्या मामले में पिता के आवेदन पर पांच नामजद सहित चार के विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में पिता हृदयानंद ने कहा है कि शनिवार की दोपहर में रवि गांव के ही अपने मित्र उत्तम कुमार, अजित कुमार, अमरेश कुमार और इंग्लेश कुमार के साथ पकड़ी मोड़ स्थित वी टू मॉल से कपड़ा खरीदने गया था. जहां कुछ समय बाद पुत्र के मित्र द्वारा सूचना मिली कि मंसाहाता निवासी विकास कुमार, आकाश यादव, अभिषेक यादव व हिमांशु यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुरूद्दीपुर निवासी समीर अंसारी एवं चार अज्ञात व्यक्ति रवि कुमार को वी टू मॉल से बाहर बुलाकर चाकू मारकर हत्या कर दी है.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. विकास ने मारी रवि को चाकू- मृतक के पिता हृदयानंद ने कहा कि पूर्व के विवाद में मेरे पुत्र को चाकू मारी गई है. वही यह भी कहा है कि पुत्र रवि को आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, हिमांशु यादव, समीर अंसारी एवं चार अज्ञात व्यक्ति पकड़े हुए थे एवं विकास कुमार द्वारा चाकू मारा गया. जिससे मेरे पुत्र की मृत्यु हो गई. इधर इस घटना के पूर्व भी पहले के विवाद को लेकर आकाश कुमार, विकास कुमार एवं अभिषेक यादव द्वारा रवि कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने एक युवक को उठाया बताते चलें कि इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन सीवान बरौली मुख्य मार्ग स्थित तीन भिडिया गांव के समीप सड़क को जमकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद शनिवार की देर रात्रि सड़क जाम को हटाया गया. वहीं पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुरूद्दीपुर गांव से एक युवक को गिरफ्तार की है. हालांकि अभी पुलिस इस संबंध में कुछ कहने से इनकार कर रही है. रातभर चली छापेमारी घटना के बाद पुलिस ने पकड़ी मोड़ स्थिति वी टू मॉल सहित घटनास्थल के आसपास की दुकानों का सीसीटीवी खंगाला. जहां आरोपियों की पहचान के साथ-साथ अज्ञात लोगों की पहचान कर शनिवार की पूरी रात छापेमारी की. हालांकि आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. मामले में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है