Siwan News : आभूषण दुकान में लूट मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के बगौरा में आभूषण दुकान से लाखों रुपये की लूट मामले में दुकानदार दिलीप कुमार के फर्द बयान पर थाने में चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दरौंदा . थाना क्षेत्र के बगौरा में आभूषण दुकान से लाखों रुपये की लूट मामले में दुकानदार दिलीप कुमार के फर्द बयान पर थाने में चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि बुधवार की दोपहर में नकाबपोश हथियार के बल पर आभूषण दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी, डीआइजी नीलेश कुमार एवं आइटी सेल के कर्मी पहुंच कर जांच की. बुधवार को आभूषण दुकानदार से लूट की सूचना पाकर गुरुवार को विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर दुकानदार से घटना की जानकारी ली. वहीं, उन्होंने पुलिस कप्तान से घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने एवं बाजार में पुलिस चौकी बनाने व पुलिस को गश्त करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
