Siwan News : ओरमा गांव में शादी विवाद को लेकर मारपीट, दर्जनभर घायल

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव में बुधवार की रात शादी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 17, 2025 9:55 PM

सीवान

. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव में बुधवार की रात शादी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में शैलेंद्र साह, कुंदन साह, शांति देवी और सिकंदर साह शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सिकंदर साह ने बताया कि उनके परिवार के युवक की शादी लकड़ी नबीगंज क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. बाद में पता चला कि विवाहिता में प्रजनन क्षमता नहीं है. इसको लेकर विवाद हुआ और पंचायत में तय हुआ कि शादी का सामान लौटा दिया जायेगा, लेकिन कुछ दिन बाद ही लड़के के परिजनों और गांव के मध्यस्थता करने वालों के बीच कहा-सुनी के बाद लाठी,-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा है. सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है और गांव में निगरानी बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है