दो पक्षों में मारपीट, पति-पत्नी घायल

मैरवा नगर के मिसकरही मुहल्ले में पांच हजार रंगदारी मांगने का विरोध करने पर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई है. दोनो तरफ से लाठी और पत्थरबाजी में एक महिला का सिर फटने से मौके पर बेहोश हो गयी. इस घटना में पति और पत्नी घायल हुए है. इधर सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

By DEEPAK MISHRA | August 12, 2025 10:22 PM

प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा नगर के मिसकरही मुहल्ले में पांच हजार रंगदारी मांगने का विरोध करने पर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई है. दोनो तरफ से लाठी और पत्थरबाजी में एक महिला का सिर फटने से मौके पर बेहोश हो गयी. इस घटना में पति और पत्नी घायल हुए है. इधर सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंचने पर मामला शांत हुआ. स्थानीय लोगों के मदद से घायल महिला को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला मिसकरही के सुमन देवी और उसके पति विजय राजभर बताये जाते है.सुमन की हाल गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मिसकरहि में स्मैक बेचने वाले से मुहल्ले के लोग मंथली रुपये की मांग कर रहे थे. हालांकि स्मैक कारोबारी मंथली रुपये भी दे रहा था. इस महीने के पांच हजार रुपया नही दिया.जिसको लेकर मारपीट की घटना घटी है. इधर घायल विजय राजभर ने मुहल्ले के लोगो पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इधर दूसरे पक्ष के आरिफ ने बताया की मुहल्ले में स्मैक बेचने से मना करने और इसका विरोध करने को लेकर विजय राजभर के परिजन मारपीट पर उतारू हो गये. इस संबंध में थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया की आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है