नहर से पानी नहीं मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

बारिश नहीं होने से सुखाड़ जैसी स्थिति बन गई है. इससे किसानों को धान की रोपनी में काफी परेशानी हो रही है. बारिश नहीं होने के कारण किसान नहर और निजी बोरिंग के सहारे खेती करने को मजबूर हैं, लेकिन नहर से भी समय पर पानी नहीं मिलने से किसान नाराज़ हैं. शनिवार को कौड़ियां और भीखमपुर की सीमा पर स्थित नहर के पास किसानों ने प्रदर्शन किया.

By DEEPAK MISHRA | July 26, 2025 9:36 PM

भगवानपुर हाट. बारिश नहीं होने से सुखाड़ जैसी स्थिति बन गई है. इससे किसानों को धान की रोपनी में काफी परेशानी हो रही है. बारिश नहीं होने के कारण किसान नहर और निजी बोरिंग के सहारे खेती करने को मजबूर हैं, लेकिन नहर से भी समय पर पानी नहीं मिलने से किसान नाराज़ हैं. शनिवार को कौड़ियां और भीखमपुर की सीमा पर स्थित नहर के पास किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने सिंचाई विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मछगरा माइनर में गंदगी जमा होने से पानी कौड़ियां से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि ढलाई की गई नहर में कई जगह दरारें आ गई हैं, जिससे पानी रिस कर बर्बाद हो रहा है. वहीं नहर की ठीक से सफाई नहीं कराए जाने के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. किसानों ने बताया कि जब नहर की ढलाई नहीं हुई थी, तब पानी समय पर मिल जाता था और धान की फसल अच्छे से होती थी. लेकिन इस बार समय से पानी नहीं मिलने के कारण या तो बुआई रुकी हुई है, या जिन खेतों में बुआई हुई भी है, वहां पानी की कमी से दरारें पड़ गई हैं. प्रदर्शन में प्रभुनाथ राय, चंदन साह, सुमित कुमार, लालबाबू राय, पीतांबर सिंह, नीरज साह, लक्ष्मण राम, राजमती देवी और जोगवली देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है