किसान सूखे स्थान पर ले जा रहे हैं धान की फसल
बुधवार की शाम से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, जरुरी काम से लोग बरसाती पहनकर बाहर निकल रहे है. तूफान का असर गुरुवार को भी देखी गई. जहां रात भर लगातार हो रही रिमझिम बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आयी है
प्रतिनिधि, हसनपुरा.बुधवार की शाम से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, जरुरी काम से लोग बरसाती पहनकर बाहर निकल रहे है. तूफान का असर गुरुवार को भी देखी गई. जहां रात भर लगातार हो रही रिमझिम बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आयी है. जिससे लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. खराब मौसम के कारण किसानों की भी चिंता बढ़ गई है.लगातार हो रही बारिश से किसानों के धान के खेतों में पानी भर जाने से फसल नुकसान होने की आशंका बढ़ गयी है.जो किसान धान की कटाई कर खेतों में छोड़ दिए हैं, उनका कटा हुआ फसल पानी में डूबा गया है. जिसको ले किसानों में काफी मायूसी छायी हुई है. आनन फानन में किसान खेतों से कटा हुआ धान की फसल को उठा कर सुरक्षित जगह पर रख रहे हैं.किसानों ने बताया कि अगर चक्रवात की स्थिति ऐसी रही तो नौबत और बिगड़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
