निष्पक्ष मतदान सभी की जिम्मेदारी : डीएम

मंगलवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से संबंधित मतदान पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को मतदान कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कहा कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिले भर में छह नवंबर को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न किया जाना है.

By DEEPAK MISHRA | November 4, 2025 9:43 PM

प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से संबंधित मतदान पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को मतदान कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कहा कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिले भर में छह नवंबर को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न किया जाना है. मतदान पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेवारी अति महत्वपूर्ण है. निष्पक्षता आपकी आचरण में दिखनी चाहिए. निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्ण निगरानी रखी जा रही है. इवीएम की सुरक्षा हर हाल में सुरक्षित करें, मतदाता का मोबाइल मतदान केंद्र के बाहर हैंगर में रखना सुनिश्चित करेंगे., वीवीपैट की सुरक्षा बल्ब की रोशनी एवं धूप से सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर का संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया है. किसी भी प्रकार का कोई असावधानी ना हो. इस बात का विशेष ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न किया जाना है. सभी मतदान पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी बुनियाद हैं. क्रिटिकल बूथों पर अलर्ट रहेंगे, लापरवाही नहीं बरतेगे. छोटी सी छोटी घटना की सूचना तुरंत उपलब्ध कराएंगे. आम मतदाता को सुरक्षा का विश्वास दिलाए, सीपीएमएफ से लगातार संपर्क में रहे साथ ही उनका सहयोग प्राप्त करें. किसी भी समस्या का निदान तुरंत सुनिश्चित करें ,सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी किसी भी राजनीतिक दलों की सेवा नहीं लेंगे. होटलों में अथवा उनका दिया भोजन नहीं प्राप्त करेंगे, अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे, पोल्ड इवीएम वज्र गृह पहुंचने तक अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे ,मतदान के दिन चुनाव अभिकर्ता के पास मोबाइल ना हो इस बात का विशेष निगरानी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है