11 स्कूलों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

आदेश की अवहेलना को लेकर 11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ हीं उन्हें 24 घंटे के भीतर जवाब देने को निर्देशित किया गया है. इस संबंध में माध्यमिक के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार ने आदेश पत्र जारी किया है.

By DEEPAK MISHRA | August 25, 2025 9:32 PM

सीवान. आदेश की अवहेलना को लेकर 11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ हीं उन्हें 24 घंटे के भीतर जवाब देने को निर्देशित किया गया है. इस संबंध में माध्यमिक के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार ने आदेश पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था कि आकस्मिक अवकाश स्वीकृति हेतु संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अभ्यावेदन दिया जाए. निर्देश देने के बावजूद भी इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए बार-बार प्रधानाध्यापक के व्हाट्सअप ग्रुप में आकस्मिक अवकाश स्वीकृति हेतु आवेदन भेजा जा रहा है. ऐसे में उनसे यह पूछा गया है कि क्यों नहीं वरीय पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना, आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कराए आकस्मिक अवकाश उपभोग करने एवं प्रधानाध्यापक के दायित्व का निर्वहन नहीं करने के आरोप में इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाए. इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से किया गया है शोकाज: आदेश की अवहेलना को लेकर दरौली स्थित ललिता देवी प्रोजेेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, रघुनाथपुर के गभीरार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जीरादेई के दुर्गा उच्च विद्या मंदिर विष्णुपुरा बाजार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भलुआडा़ बड़हरिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुर, उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हसुआ जीरादेई, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खेढ़ाय आंदर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुडवा बड़हरिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरसर सदर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अरजल हसनपुरा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय पांडेयपुर दारौंदा के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक से शोकॉज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है