विशेष पुनरीक्षण के लिए हरसंभव प्रयास
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से जुड़े कर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी है. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को निर्देश जारी किया है. मुख्य सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है, जो सर्वप्रथम बिहार में क्रियान्वित किया जा रहा है
प्रतिनिधि.गुठनी.चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से जुड़े कर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी है. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को निर्देश जारी किया है. मुख्य सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है, जो सर्वप्रथम बिहार में क्रियान्वित किया जा रहा है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी का दायित्व है कि इस कार्यक्रम में उनके जिला से संबंधित जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगाए गए हैं, उनकी शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. इसमें किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं हो. मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ ही बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है. बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के रूप में शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव, टोला सेवक कार्यरत हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में शामिल इन कर्मियों के साथ अन्य कर्मियों का तबादला नहीं किया जाए. साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि इनके विभागीय कार्यो के लिए समुचित वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए. जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए पदाधिकारी और कर्मियों के स्थानांतरण व पदस्थापन पर दिसंबर तक रोक लगा दी गयी है. बीडीओ व सीओ के तबादले पर पहले ही लगा दी गयी है रोक जिले में तीन साल तक अपना कार्यकाल पूरा कर चुके बीडीओ एवं सीओ के स्थानांतरण और पदस्थापन पर पहले ही रोक लगा दी गयी है. जिससे जिस प्रखंड में जो बीडीओ एवं जिस अंचल में जो सीओ पदस्थापित है वे अपने कार्यालय में ही बने है. ताकि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को गति देते हुए उसे समय पर पूरा किया जा सके. उदासीन बीएलओ पर लगातार हो रही कार्रवाई प्रखंड में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में लगे जो बीएलओ उदासीन रवैया अपनाए हुए है उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंच कर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का नियमित जायजा ले रहे है. इसके साथ ही पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा – निर्देश भी जारी किये जा रहे है. जिससे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो और सभी मतदाताओं का फॉर्म जमा किया जा सके. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को गति दी जा रही है. इसको लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों के स्थानांतरण व पदस्थापन पर रोक लगा दी गयी है. वहीं इस कार्यक्रम में कोताही बरतने वाले 32 बीएलओ पर कार्रवाई भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
