मातृशक्ति के नेतृत्व में सशक्त बनाना आवश्यक: अनिल

महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर में लोक शिक्षा समिति द्वारा विभागीय स्तर पर सप्तशक्ति संवर्धिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनकी भूमिका को मजबूत करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम संपन्न हुआ.

By DEEPAK MISHRA | August 25, 2025 10:23 PM

सीवान. महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर में लोक शिक्षा समिति द्वारा विभागीय स्तर पर सप्तशक्ति संवर्धिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनकी भूमिका को मजबूत करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम संपन्न हुआ. उद्बोधन सत्र में विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम ने सप्तशक्ति की अवधारणा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सप्तशक्ति में परिवार, विद्यालय, समाज, सेवा, संस्कृति, संगठन और राष्ट्रभक्ति को मातृशक्ति के नेतृत्व में सशक्त बनाना आवश्यक है. महिलाओं को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ाने से समाज मजबूत होगा.विभाग संयोजक रवींद्र पाठक ने जोर देकर कहा कि यह कार्यशाला मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक पुनर्जागरण की पहल है. इसमें महिलाओं को नेतृत्वकारी भूमिका देकर सकारात्मक परिवर्तन लाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बहनों ने विदुषियों और वीरांगनाओं पर आधारित अभिनय प्रस्तुत किया, अनुभव साझा करने वाले विजयहाता की प्रीति और दर्शन नगर छपरा की गीतांजलि ने कहा कि ऐसी पहल समाज में सकारात्मक लहर पैदा करेंगी और महिलाओं को नई ऊर्जा प्रदान करेगी. समापन सत्र में प्रधानाचार्य सिम्मी कुमारी ने आभार ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति अब केवल प्रेरणा स्रोत नहीं, बल्कि परिवर्तन की अग्रदूत बनेगी. कार्यशाला ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया. इसके पहले आशा रंजन, विजयलक्ष्मी, सुनीता जायसवाल, आभा सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य सिम्मी कुमारी, सीवान विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम, विभाग संयोजक रविन्द्र पाठक, संकुल संयोजक ओमप्रकाश दुबे, कौशलेन्द्र प्रताप, स्थानीय विद्यालय के कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं उपाध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विभाग के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है