नप कर्मियों ने मांगों को लेकर दिया धरना

मैरवा नप कार्यालय में बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया . नंप के कर्मियों ने चेयरमैन पुत्र अभिमन्यु कुमार द्वारा अत्याचार करने सहित आगामी 15 दिसंबर को होने वाले बोर्ड की बैठक में कर्मी उपेन्द्र सिंह को हटाने के प्रस्ताव पर काफी नाराज थे. कर्मियों ने अल्टीमेटम दिया है कि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे.

By DEEPAK MISHRA | December 13, 2025 8:32 PM

मैरवा. मैरवा नप कार्यालय में बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया . नंप के कर्मियों ने चेयरमैन पुत्र अभिमन्यु कुमार द्वारा अत्याचार करने सहित आगामी 15 दिसंबर को होने वाले बोर्ड की बैठक में कर्मी उपेन्द्र सिंह को हटाने के प्रस्ताव पर काफी नाराज थे. कर्मियों ने अल्टीमेटम दिया है कि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमित गोंड ने कहा कि नपं के कर्मियों के साथ शोषण करने के साथ अशब्द भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. तथा टीसी उपेन्द्र सिंह से आवास योजना में 15 हजार घुस मांगने का दबाव बनाया गया. जब वह तैयार नहीं हुए तो उनको आवास योजना के प्रभार से हटा दिया गया. उसके बाद भी उन्हें नपं से हटाने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव ले लिया गया. संघ इसको बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके लिए बड़ा आंदोलन करेंगे. आठ सूत्री मांगों में सभी कर्मियों को संविदा पर बहाल किया जाने, बकाया इपीएफ का भुगतान करने, ईएसआई का कार्ड बनाते हुए पैसा यूएन में भेजने, कर्मियों को मेडिकल किट के साथ ड्रेस कोड मुहैया कराने व कर्मियों को रविवार और सीएल की छुट्टी देने की मांग शामिल है. धरना में ओसिहर यादव, मनोज पटेल, हजारी बासफोर, इम्तियाज अंसारी, अनीश कुशवाहा, संजीव यादव, मंत्री देवी, बबली देवी, वेदांती देवी, अमला देवी, आदि लोग मौजूद रहे. इस संबंध में चेयरमैन किसमती देवी ने कहा कि हमारे कार्यकाल में दलाली नहीं चलेगी. जिनकी दाल नहीं गल रही है वे लोग कर्मियों को बरगला कर भड़काने का काम कर रहे हैं. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी ने कहा कि नपं कार्यालय कर्मियों को हर संभव मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है