भाजपा की कार्यशाला में बूथ स्तर तक मजबूती पर जोर
बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला प्रखंड के यमुनागढ़ के परिसर में मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम ने किया.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला प्रखंड के यमुनागढ़ के परिसर में मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम ने किया. बैठक में विधानसभा प्रभारी अनुराधा गुप्ता ने कार्यशाला के एजेंडों को बताते हुए कहा कि चुनावी वर्ष होने के कारण चुनावी रणनीति काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बूथों के सशक्तीकरण के लिए बूथ कमेटियों का सत्यापन के साथ ही पन्ना प्रमुख बनाकर उनका सत्यापन करना है.पंचायत अध्यक्ष का सत्यापन करना है व मंडल में 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची बनानी व उनका सत्यापन करना है. प्रत्येक कार्यकर्ता को तीन बूथों की जिम्मेदारी सौंपी है.साथ ही, प्रत्येक बूथ पर पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन करना है. जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह सोनू ने बताया कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को अपने घर पर पार्टी का झंडा व घर स्टीकर लगाना है. वोटर लिस्ट बनाने में सहायता करनी है व आयुष्मान कार्ड निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी है. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि,विधानसभा संयोजक त्रिलोकी सिंह पटेल, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष इन्दू देवी, संतोष आडवाणी, देवेन्द्र सिंह, दीनानाथ पटेल,सुरेश सिंह, लालबाबू तिवारी,अमृत राज,अम्बा लाल शर्मा,विजय गुप्ता,वीरेन्द्र साह, सुरेश पांडेय, राजेश गिरि,सन्नी सिंह, बीजेन्द्र सिंह सहित अन्य भाजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
