Siwan News : महाराजगंज में पुलिस वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया लालजी टोला में बुधवार की देर शाम पुलिस वाहन के चपेट में आने से 62 वर्षीय बुजुर्ग कासिम अंसारी की मौत हो गयी.
महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया लालजी टोला में बुधवार की देर शाम पुलिस वाहन के चपेट में आने से 62 वर्षीय बुजुर्ग कासिम अंसारी की मौत हो गयी. वह शाम को टहलने निकले थे, तभी तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस वाहन में लगभग 10-12 जवान सवार थे, जो टक्कर के बाद वहां से फरार हो गये. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया. महाराजगंज पुलिस तुरंत पहुंची और मामले को शांत कराया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेजा गया. कासिम अंसारी साइकिल का पंचर लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे और उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी. उनके दो बेटियां रेहाना व रूकसाना और एक बेटा है. परिजन अब परिवार की देखभाल कैसे करेंगे, इस चिंता में हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल वाहन का पता लगाया जा रहा है. ग्रामीणों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर भारी नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
