बाइक की ठोकर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

सोमवार को नौतन थाना क्षेत्र के हथौजी मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को ठोकर मार दिया.हादसे में बाइक चालक और वृद्ध दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बाइक चालक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि वृद्ध का इलाज के दौरान मौत हो गया.

By DEEPAK MISHRA | November 24, 2025 7:07 PM

प्रतिनिधि,सीवान.सोमवार को नौतन थाना क्षेत्र के हथौजी मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को ठोकर मार दिया.हादसे में बाइक चालक और वृद्ध दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बाइक चालक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि वृद्ध का इलाज के दौरान मौत हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृत बड़का टोला हाता गांव निवासी कर्मद्दीन अंसारी था.जबकि घायल हसुआ गांव निवासी पवन कुमार है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शादी विवाह में बाजा बजाने के लिए कर्मद्दीन साइकिल से दूसरे गांव में जा रहे थे.इसी दौरान मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया. जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि बेटा दसवीं क्लास का छात्र है. कोचिंग में टेस्ट देने के लिए बाइक से जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान वृद्ध बाइक के चपेट में आ गया. घायल युवक को गोरखपुर में भर्ती कराया गया है.जहां स्थिति गंभीर है. पुलिस घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है