बिजली पोल से इ-रिक्शा टकराया ,चालक की मौत

थाना क्षेत्र के नरहरपुर में इ-रिक्शा के बिजली के पोल में टकरा गया. जिससे ई-रिक्शा चालक के सिर में गंभीर चोट लग गयी, जिससे चालक की मौत हो गई. वहीं इ-रिक्शा पलटने से अन्य लोग घायल हो गए.

By DEEPAK MISHRA | September 23, 2025 10:30 PM

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के नरहरपुर में इ-रिक्शा के बिजली के पोल में टकरा गया. जिससे ई-रिक्शा चालक के सिर में गंभीर चोट लग गयी, जिससे चालक की मौत हो गई. वहीं इ-रिक्शा पलटने से अन्य लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि रविवार की शाम सात बजे गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के उदंतराय के बंगरा निवासी सूरज राम (36) किसी काम से थाना क्षेत्र के कैलखुर्द गांव में इ-रिक्शा से अपने चार अन्य मित्रों के साथ आया था. लौटने के क्रम में वह नरहरपुर मंदिर के पास जैसे ही पहुंचा,उसका इ-रिक्शा बिजली के पोल से टकरा गया. जिससे माथे माथे में गंभीर आ गयी. साथियों ने उसे उसके घर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी. दो ट्रकों की टक्कर में एक का चालक घायल भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के चोरौली बाजार स्थित एनएच-331 पर मंगलवार को एक बाइक चालक को बचाने के दौरान दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पीछे वाले ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक का चालक चाय पीने के बाद जैसे ही गाड़ी बढ़ाने लगा, उसी दौरान सामने एक बाइक चालक सड़क पर गिर पड़ा. बाइक सवार को बचाने के लिए ट्रक चालक ने गाड़ी रोकी, तभी पीछे से आ रही दूसरी ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. इससे पीछे वाला ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस बीच आगे वाला ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है