मैरवा में डाउन रेल लाइन का ट्रैक टूटा

सीवान. सीवान-रेल खंड के मैरवा स्टेशन के यार्ड के समीप शुक्रवार को डाउन लाइन संख्या चार का ट्रैक टूटा हुआ मिला. ट्रैक ड्रॉप की सूचना समय से रेल कर्मचारियों को मिल जाने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. घटना की जानकारी के बाद कॉमन लूप से ट्रेनों को पार कराया गया

By DEEPAK MISHRA | December 12, 2025 9:41 PM

प्रतिनिधि, सीवान. सीवान-रेल खंड के मैरवा स्टेशन के यार्ड के समीप शुक्रवार को डाउन लाइन संख्या चार का ट्रैक टूटा हुआ मिला. ट्रैक ड्रॉप की सूचना समय से रेल कर्मचारियों को मिल जाने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. घटना की जानकारी के बाद कॉमन लूप से ट्रेनों को पार कराया गया. बताया जाता है कि दिन में कड़ी धूप एवं रात में ठंड के कारण ट्रैक के टूटने की संभावना अधिक रहती है. हालांकि रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षित रेल यात्रा के लिए रात्रि में ट्रैक की पेट्रोलिंग कर जांच की जाती है. रेलवे ट्रैक पर आई तकनीकी खराबी को लेकर शुक्रवार सुबह रेलवे विभाग सतर्क मोड में आ गया. मिली जानकारी के अनुसार करीब 6:55 बजे डाउन लाइन पर ट्रैक ड्रॉप का अलर्ट दर्ज हुआ, जिसके बाद संबंधित सेक्शन के लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग और सिग्नल विभाग की टीम मौके पर भेजी गई. जांच में पाया गया कि किलोमीटर 407/34-32 के बीच ट्रैक में गड़बड़ी है. ट्रैक ड्रॉप की स्थिति को देखते हुए संबंधित लाइन पर धीमी गति लागू की गई, इंजीनियरिंग मैटेरियल और तकनीकी स्टाफ के साथ विभागीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य की शुरुआत की. ट्रैक की फिटनेस जांचने के लिए सिग्नल विभाग भी मौके पर मौजूद रहा. अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत की जा रही है और सुरक्षा मानकों के अनुरूप सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है. लगभग 8 बजे ट्रैक मरम्मत किए जाने के बाद लाइन को फिट कर दिया गया. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में ट्रैक टूटने की संभावना रहती है, इसीलिए रात्रि में पेट्रोलिंग कराई जाती है. यह घटना भी ठंड के कारण हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है