चावल आपूर्ति में ढिलाई पर डीएम सख्त
खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के बाद सीएमआर की आपूर्ति में लगातार हो रही देरी पर जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश ने सख्त रुख अपनाया है.बुधवार को समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने साफ कहा कि अब चावल आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
प्रतिनिधि,सीवान. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के बाद सीएमआर की आपूर्ति में लगातार हो रही देरी पर जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश ने सख्त रुख अपनाया है.बुधवार को समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने साफ कहा कि अब चावल आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों और राइस मिल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पांच अगस्त तक हर हाल में चावल राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करा दिया जाए. जानकारी के अनुसार, अब तक जिले के कई पैक्स मिलरों को धान नहीं दे पाए हैं.जिससे मिलों द्वारा चावल तैयार नहीं हो सका है. इसका नतीजा यह है कि करीब 15,597.521 टन सीएमआर अब तक एसएफसी को नहीं मिला है.डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए बैठक में मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि तय समय सीमा के भीतर काम नहीं हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.बैठक के दौरान डीएम ने एक-एक प्रखंड और मिलर की प्रगति रिपोर्ट देखी खराब प्रदर्शन वाले मिलरों को ब्लैकलिस्ट करने की भी बात कही गई.डीएम ने कहा कि जिन पैक्स ने अब तक धान नहीं दिया है, उन्हें तुरंत मिलरों को धान सौंपने की प्रक्रिया तेज करनी होगी. उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि चावल गिराने की रफ्तार में तेजी लाएं और तय लक्ष्य के अनुसार हर हाल में काम पूरा करें.बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, एसएफसी के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, साथ ही कई राइस मिल संचालक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
